UP Police 41520 Constable Recruitment 2018 Apply Online:- official website www.prpb.gov.in
Detail Of Vacancies
उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस एवं आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी, पे बेंड 4200-20200 ग्रेड पे 2000 नए वेतमान में वेतन मैट्रिक्स रु0 21700/- के निम्नलिखित रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है !
(क) आरक्षी नागरिक पुलिस
क्रम. |
श्रेणी |
पदों की संख्या |
1 | अनारक्षित (Unreserved) | 11761 |
2 | अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) | 6350 |
3 | अनुसूचित जाति (SC) | 4939 |
4 | अनुसूचित जनजाति (ST) | 470 |
TOTAL |
23520 |
(ख) आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कॉन्स्टेबुलरी
क्रम. |
श्रेणी |
पदों की संख्या |
1 | अनारक्षित (Unreserved) | 9000 |
2 | अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) | 4860 |
3 | अनुसूचित जाति (SC) | 3780 |
4 | अनुसूचित जनजाति (ST) | 360 |
TOTAL |
18000 |
Age Limit : (As on 01.07.2018)
For Male Candidates: 18 to 22 Years, the Male candidate should complete the age of 18 years on 01 July 2018 and should not attain the age of 22 years. The candidate should not be born before 02 July 1996 and after 01 July 2000.
Age For OBC, SC, ST Category- 18-27 Years.
For Female Candidates: 18 to 25 Years, the female candidate should complete the age of 18 years on 01 July 2018 and should not attain the age of 25 years. The candidate should not be born before 02 July 1993 and after 01 July 2000.
Age For OBC, SC, ST Category Female- 18-30 Years.
Category | Age Relaxation |
अनारक्षित (Unreserved) | Not Applicable |
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) | 05 Years |
अनुसूचित जाति (SC) | 05 Years |
अनुसूचित जनजाति (ST) | 05 Years |
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित (Freedom Fighters Fighter) | — |
भूतपूर्व सैनिक (Former serviceman) | 03 Years |
Home-Guard | 03 Years |
Female आरक्षी नागरिको के लिए (Only Reserve for civilian police) | — |
Pay Scale:-
पे बेंड 4200-20200 ग्रेड पे 2000 नए वेतमान में वेतन मैट्रिक्स रु0 21700/-
Educational Qualification:-
Candidate must have passed Intermediate from Any Board India Or any equivalent exam.
Application Fee:-
Candidates of All Category have to pay Application fee of Rs. 400/- For this Recruitment Process. Application Fees can be paid through the following mediums ….
Online – Debit Card / Credit Card / and through Internet Banking
Offline – by using E-Chalan
Important Dates:-
Schedule Event |
Dates |
Online registration | 22 Jan. 2018 |
Last Date of Online registration | 22 Feb. 2018 |
Fee Submissions last date | 23 Feb. 2018 |
UP Police Admit Card 2018 – Click Here (Available Here)
A sample of Detailed Application Form Submission Process:- Click Here
आनलाइन आवेदन-पत्र भरने हेतु विस्तृत निर्देश
- अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अपना आवेदन-पत्र भरने से पूर्व प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित व उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ की वेबसाइट http://prpb.gov.in पर उपलब्ध विज्ञप्ति का सावधानी–पूर्वक अध्ययन कर लें ।
- बोर्ड की वेबसाइट http://prpb.gov.in को Open करें ।
- “All Notifications/Advertisement” लिंक क्लिक करने पर View Advertisement”तथा “User Instructions” दो लिंक खुलेगें। “View Advertisement” पर क्लिक करके अभ्यर्थी विस्तृत निर्देश व विज्ञप्ति देख सकते हैं। आनलाइन फार्म भरने हेतु अभ्यर्थी User Instructions को आवश्य पढ़ें।
- “Apply” बटन पर क्लिक करें तदोपरान्त “कैन्डिडेट रजिस्ट्रेशन”(Candidate Registration) विकल्प पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र भरने की प्रकिया को पॉंच भागों में विभक्त किया गया है।
- कैन्डिडेट रजिस्ट्रेशन (Candidate Registration)
- फोटो तथा हस्ताक्षर अपलोड़(Photo and Signature Upload)
- फार्म के शेष विवरण का भरा जाना (Filling Remaining Part of Form)
- फीस का भुगतान तथा एप्लीकेशन फार्म सबमिशन (Fee Payment & Submit Application Form)
- फार्म का प्रिन्टआउट लेना (Print Application Form)
भाग-1
कैन्डिडेट रजिस्ट्रेशन
(Candidate Registration)
- इस भाग में अभ्यर्थी को अपने से सम्बन्धित आवश्यक सूचना भरना होगा । सभी गुलाबी पृष्ठभूमि के फील्ड में सूचना भरना आवश्यक है । प्रत्येक फील्ड के लिए सूचना भरने हेतु स्पष्ट निर्देश हैं । अभ्यर्थी इन निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ लें तथा उसी के अनुसार आवेदन पत्र भरें ।
- Registration पेज पर अभ्यर्थी को अपनी व्यक्तिगत सूचनाएं जैसे- नाम, पिता/पति का नाम, उत्तर प्रदेश का मूल निवासी, श्रेणी, जन्मतिथि, लिंग, वैवाहिक स्थिति, सम्पर्क हेतु मोबाइल नंबर, इमेल पता, शैक्षिक-योग्यता विवरण और अन्य प्रासंगिक सूचनायें सही-सही भरनी हैं ।
- गा ा le Police पेज पर नीचे की ओर “Enter Verification Code” में दिखाये गये वेरिफिकेशन कोड को प्रविष्टि करने के पश्चात “सबमिट” बटन को क्लिक करें । फार्म सबमिट होते ही दूसरे पृष्ठ पर “रजिस्ट्रेशन स्लिप” प्रदर्शित होगी, जिसमें 11 अंको का रजिस्ट्रेशन नम्बर विवरण सहित होगा। अभ्यर्थी इसकी प्रति मुद्रित अवश्य कर लें, जिसका उपयोग भावी कार्यों हेतु किया जायेगा । यदि किसी कारण से अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन के समय रजिस्ट्रेशन स्लिप प्रिन्ट न कर सका हो तो वह बाद में भी वेबसाइट के कैन्डिडेट सेगमेंट के “Print Duplicate Registration Slip And Application Form” बटन को क्लिक कर रजिस्ट्रेशन स्लिप प्रिन्ट कर सकता है।
भाग– 2
फोटो तथा हस्ताक्षर अपलोड़
(Photo and Signature Upload)
- अभ्यर्थी का रंगीन फोटोग्राफ निम्न मानक के अनुरूप होना चाहिए:-
- चेहरे की छवि स्पष्ट दिखनी चाहिए। चेहरे पर अत्यधिक चमक/ छाया नहीं होनी चाहिये ।
- ठुड्डी से शिखर तक साफ दिखता हो ।
- चेहरे के दोनों किनारे (दोनों कान) साफ दिखते हो ।
- चश्मा पहनने की स्थिति में आँखें साफ दिखनी चाहिए और शीशा रंगीन नहीं होना चाहिए ।
- कैमरे पर नजर सीधी हो ।
- अभिव्यक्ति तटस्थ हो (आँखें खुली, मुंह बन्द) ।
- सफेद या हल्के ग्रे रंग की सादी पृष्ठभूमि आवश्यक है।
- फोटो का आकार 35 मिमी(1.4इंच) x 45मिमी(1.75 इंच) का होना चाहियें।जिसमें फोटो का लगभग 70% भाग चेहरे से आच्छादित हो ।
- फोटो 6 महिने के भीतर लिया गया हो।
अभ्यर्थी अपना 3.5cm चौड़ा व 4.5 cm लम्बा रंगीन फोटोग्राफ लेकर उसे (*.jpe,*.jpeg,*.jpg,*) प्रारूप में स्कैन करें जिसका न्यूनतम आकार 20Kb तथा अधिकतम आकार 50 KB से कम होना चाहिए। तदोपरान्त उसे अपलोड़ करें ।
अभ्यर्थी का हस्ताक्षर
- अभ्यर्थी एक 5cm चौड़ा व 1.5 cm लम्बा सफेद कागज का टुकड़ा काट ले तथा उसपर अपना पूर्ण हस्ताक्षर काली स्याहीसे करे । यही पूर्ण हस्ताक्षर सम्पूर्ण भर्ती प्रक्रिया में मान्य होगा । यह फाइल(*.jpe,*.jpeg,*.jpg,*) प्रारूप में होगी, जिसका न्यूनतम आकार 5Kb तथा अधिकतम आकार 20 KB से कम होना चाहिए। तदोपरान्त उसे अपलोड़ करें ।
- वांछित सूचनाओं की प्रविष्टि के बाद“Enter Verification code” में दिखाये गये कोड की प्रविष्टि करें। इसके बाद अभ्यर्थी “Continue” बटन को क्लिक करते ही दूसरे पृष्ठ पर चले जायेंगे।
भाग– 3
फार्म के शेष विवरण का भरा जाना
(Filling Remaining Part of Form)
- फोटो/हस्ताक्षर अपलोड करने के उपरान्त अभ्यर्थी जब वेरीफिकेशन कोड डाल कर फार्म “Continue” करेगा तो उसके समक्ष एक नया पृष्ठ खुलेगा उस पर चेक बॉक्स के आगे“I declare that I have read the user instructions and detailed advertisement “ लिखा होगा, यदि अभ्यर्थी चेक बॉक्स को टिक करता है तभी वह आगे का फार्म भर सकेगा। चेक बॉकस को टिक करते ही एक नया फार्म खुलेगा इसमें अभ्यर्थी को अपना Domicile Certificate का विवरण(यदि अभ्यर्थी किसी भी प्रकार के Horizontal अथवा Vertical Reservation का दावा प्रस्तुत नहीं करना चाहता है तो उसे Domicile Certificate का विवरण भरने की आवश्यकता नहीं है)। यदि अभ्यर्थी की श्रेणी (OBC/SC/ST) हो तो Category Certificate का विवरण भरना होगा । अभ्यर्थी के लिये आवेदित पदों की वरीयता भरना अनिवार्य है । इसके अतिरिक्त अधिमानी अर्हता (यदि कोई हो तो), स्थाई व पत्र व्यवहार का पता आदि भी भरना होगा। इसके उपरान्त अभ्यर्थी को एक घोषणा से सहमत होना होगा ।
- घोषणा खण्ड
पृष्ठ के निचले हिस्से में अभ्यर्थियों द्वारा की जाने वाली घोषणा का प्रारूप प्रदर्शित है। अभ्यर्थियों से अपेक्षा है कि घोषणा-पत्र की अर्न्तवस्तु का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर लें तथा यदि घोषणा से सहमत हों तो Yes का चयन करें, घोषणा से असहमत होने की दशा में फार्म भरने के आगे की प्रक्रिया स्वत: रूक जायेगी ।
अभ्यर्थीगण द्वारा आवेदन के समय पूरणीय समस्त स्तम्भो की पूरित प्रविष्टियों को प्रीव्यू पृष्ठ पर देखा जा सकेगा । यदि पूरित आंकडो में कोई संशोधन चाहते हैं तो “बैक” बटन को क्लिक कर प्रविष्ट-विवरणो को संशोधित भी कर सकते हैं |
- जब अभ्यर्थी आवेदन की पूरित प्रविष्टियों की शुध्दता के विषय में सन्तुष्ट हो जायें तो सबमिट बटन को क्लिक कर अपने द्वारा अंकित आंकडो को अंतिम रूप से संप्रेषित करेंगें।
भाग– 4
फीस का भुगतान तथा एप्लीकेशन फार्म सबमिशन
(Fee Payment & Submit Application Form)
- अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क का भुगतान Credit card/Debit card, Internet Banking या SBI के ई-चालान के माध्यम से बेबसाइट पर दिये गये निर्देशों का पालन करते हुये तत्काल कर सकता है। शुल्क का सफल भुगतान होते ही Payment Acknowledgment Receipt(PAR) Generate होगी जिसमें Payment का विवरण अंकित होगा । इसपर नीचे की ओर बाई तरफ प्रिन्ट तथा दाहिनी तरफ Proceed for Final Submission वटन को क्लिक कर अपना फार्म अन्तिम रूप से Submitकर सकता है तथा उसका एक Printout भी ले सकता है ।
ई-चालान के माध्यम से शुल्क का भुगतान करने हेतु अभ्यर्थी को SBI का ई-चालान download कर SBI के किसी भी शाखा में जाकर निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा । शुल्क का भुगतान करने के बाद ई-चालान पर अंकित Transaction ID का उपयोग करते हुये अभ्यर्थी आवेदन पत्र भरने की आगे की कार्यवाही उसी समय पूर्ण कर सकता है ।
यदि किसी कारण से अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क का भुगतान तत्काल नहीं कर पाता है तो वह शुल्क जमा करने की अवधि में मुख्य पृष्ठ पर दिये गये Candidate Login को click कर Credit card/Debit card, Internet Banking या SBI के ई-चालान के माध्यम से बेबसाइट पर दिये गये निर्देशों का पालन करते हुये निर्धारित शुल्क का भुगतान कर सकता है।
महत्वपूर्ण
अभ्यथियों के लिए यह ध्यान देने योग्य बात है कि निर्धारित शुल्क का भुगतान Credit card/Debit card, Internet Banking या SBI के ई-चालान के माध्यम से ही किया जा सकता है । अन्य किसी माध्यम से निर्धारित शुल्क का भुगतान नहीं किया जा सकता है । अभ्यथियों का आवेदन तब तक अधूरा रहेगा जब तक कि उनके द्वारा शुल्क भुगतान की कार्यवाही पूर्ण नहीं की जाती है ।
भाग– 5
फार्म का प्रिन्टआउट लेना
(Print Application Form)
- अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वे अपना आवेदन पत्र अन्तिम रूप से सबमिट करने के उपरान्त उस एप्लीकेशन फार्म का प्रिन्ट आउट, प्रिन्ट ऑप्शन पर क्लिक कर अवश्य प्राप्त कर लें । अभ्यर्थियों के द्वारा अभिलेखों की संवीक्षा के समय इस फार्म की एक प्रति प्रस्तुत करना होगा ।
आवेदन पत्र में संशोधन
- अभ्यर्थी Modify Submitted Application पर click कर वांछित विवरण भरने के उपरान्त जब Login करेगा तो उसके Registered mobile Number तथा Email पर एक OTP(One Time password) जायेगा इस OTP की सहायता से उसका भरा हुआ फार्म खुलेगा तथा अभ्यर्थी अपने फार्म के किसी भी Field को संशोधित कर सकता है, परन्तु वह अपना Registered mobile Number, Email तथा आधार नम्बर में किसी प्रकार का कोई संशोधन नहीं कर सकता है ।
- अभ्यर्थी केवल एक बार ही अपना फार्म संशोधित कर सकता है ।
आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि
आवेदन के लिए निर्धारित, अंतिम तिथि से पूर्व ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया आवश्य पूर्ण कर ली जाये, जैसा कि विज्ञापन में उल्लिखित है। अंतिम-निर्धारित तिथि के पश्चात एतद विषयक वेबलिंक स्वतः विच्छेदित हो जायेगा ।
महत्वपूर्ण
ऑनलाइन आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ को आवेदन पत्र की हार्ड कापी या अन्य कोई अभिलेख, अथवा प्रमाण-पत्र नहीं भेजना है, फिर भी उन्हें यह परामर्श दिया जाता है कि वे अपने ऑनलाइन आवेदन की मुद्रित /टंकित प्रति उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ से आगामी पत्र-व्यवहार हेतु अपने पास रख लें। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी यह सुनिश्चित हो लें कि वे योग्यता मूलक समस्त शर्तो को पूरा करते हैं। अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन विभिन्न चरणों हेतु पूर्णतया औपबंधिक होगा जो विज्ञापन में आवश्यक / विहित योग्यतामूलक शर्तो के अधीन होगा।
***